December 24, 2013

Vacancies for 1198 posts of Livestock Extension Officer in Uttar Pradesh Animal Husbandry Department , Apply Now – December 2013

Vacancies for 1198 posts of Livestock Extension Officer in Uttar Pradesh Animal Husbandry Department , Apply Now – December 2013


शासनादेश सं0- 2913/37-1-2013-2(6)/2013, दिनांक 27 अगस्त, 2013 के क्रम में पशुधन प्रसार अधिकारियों के रिक्त 1198 पदों पर नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 14.12.2013 से दिनांक 10.01.2014  तक आमंत्रित किये जाते हैं
पशुधन प्रसार अधिकारी पद का वेतनमान - रू0 5200-20200- ग्रेड पे रू0 2800


महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन के प्रारंभ होने की तिथि 14/12/2013
आवेदन की अंतिम तिथि 10/01/2014
प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि  11/01/2014
लिखित परीक्षा की तिथि 02/02/2014

 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु पंजीकरण करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24  घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने से पूर्व स्कैन पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर तैयार रखना होगा। 

अर्हतायें

  1. आयु सीमा:- अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2013 को न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।

  2. अनिवार्य शैक्षिक अर्हता:-
    (क) 90 प्रतिशत पद- सीधी भर्ती प्रतिभाग हेतु-
    (1) माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0 प्र0 की इण्टरमीडिएट परीक्षा जीव विज्ञान या कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
    (2) देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान (1-ख) अधिमानी अर्हता (1) प्रादेशिक सेना में न्युनतम 2 वर्ष तक की अवधि तक की हो, या (2) राष्ट्रीय कैडेट कोर का (बी) प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो
    (3) रिमाउण्ट वेटनरी कोर में ड्रेसर वर्ग -1 और वर्ग-2 के रूप में निरंतर 15 वर्ष की सक्रिय सेवा की हो और माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाई स्कूल की परीक्षा विज्ञान व कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
    (ख) 10 प्रतिशत पद- विभागीय मण्डलीय कर्मचारियों के प्रतिभाग हेतु:-मौलिक रूप से नियुक्त ऐसे ड्रेसरों में से, जिन्होंने भर्ती के प्रथम दिवस को इस रूप में 7 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो और जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल परीक्षा विज्ञान व कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।


अन्य सूचनायें

  • मण्डलवार आरक्षित श्रेणी के रिक्तियो के सापेक्ष आवेदन करे, अन्यथा मण्डलवार आरक्षित श्रेणी के शून्य रिक्तियो के सापेक्ष आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
  • वे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के बाहर के हैं, उन्हें प्रत्येक स्थिति में सामान्य वर्ग में रखा जाएगा।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से रू0 50/- तथा अन्य से रू0 100/-आवेदन शुल्क लिया जायेगा।


For Complete Application And Apply Online- Click Here

0 comments:

Post a Comment

  • Blogger news

    This Blog Contains All Topics Related To Internet, Website Help, Interview Questions, News, Results From Various Resources, Visit Daily For More Interesting And Famous Topics.
  • Random Post

  • About

    We Provide All Information Which you Needed. We Maintain This Blog Very Carefully, If You Find Any Mistake or Any Suggestions Then Please Let Us Know, You Can Contact Us By Comments, On FB Page Or On Google+ Page. ~ Thank You